लेटेस्ट न्यूज़

Chapra Exit Poll: छपरा में होगी खेसारी लाल यादव की जीत या हार? पत्रकारों का अनुमान आपको चौंका देगा

यूपी तक

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के चुनावी मैदान में उतरने से बिहार की छपरा विधानसभा सीट इस चुनाव की हॉट सीट बन गई. RJD के टिकट पर उतरे खेसारी ने अपने धुआंधार प्रचार और रोड शो में उमड़ी भीड़ से ऐसा माहौल बनाया कि उनकी जीत को लेकर कई बातें कही जाने लगीं.

ADVERTISEMENT

Khesari Lal Yadav News
Khesari Lal Yadav News
social share

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के चुनावी मैदान में उतरने से बिहार की छपरा विधानसभा सीट इस चुनाव की हॉट सीट बन गई. RJD के टिकट पर उतरे खेसारी ने अपने धुआंधार प्रचार और रोड शो में उमड़ी भीड़ से ऐसा माहौल बनाया कि उनकी जीत को लेकर कई बातें कही जाने लगीं. 'सरकार ना दी तो खेसारी दी' जैसे नारे खूब गूंजे, लेकिन वोटिंग के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या खेसारी का स्टारडम वोटों में तब्दील हो पाया? इस बीच हमारे सहयोगी 'बिहार Tak' ने वहां के स्थानीय पत्रकारों से बात करके ये जानने की कोशिशि की है कि छपरा सीट पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. खबर में आगे जानिए छपरा सीट से कौन चुनाव जीत सकता है?

यह भी पढ़ें...