Kargahar Exit Poll: करगहर सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय को मिलेगी जीत? पत्रकारों ने लगाया ये अनुमान
बिहार की करगहर सीट के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं. जानिए यहां जन सुराज के भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय, जेडीयू के वशिष्ठ सिंह और कांग्रेस के संतोष मिश्रा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मारता हुआ दिख रहा है.
ADVERTISEMENT

Ritesh Pandey (File Photo: ITG)
Kargahar Exit Poll: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस बीच, करगहर सीट पर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है. यहां जन सुराज के उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय चुनाव मैदान हैं. जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के इस सीट से पहले चुनाव लड़ने की अटकलों थीं. मगर रितेश पांडेय के यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट 'हॉट सीट' बन गई है. इस बीच हमारे सहयोगी 'बिहार Tak' ने वहां के स्थानीय पत्रकारों से बात करके ये जानने की कोशिशि की है कि करहगर सीट पर किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. खबर में आगे जानिए करहगर सीट से कौन चुनाव जीत सकता है?









