कौन हैं भोजपुरी क्वीन माही श्रीवास्तव जिनका गाना 'चईत में चार दिन'रिलीज होते ही मचा रहा बवाल
चईत में चार दिन गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ADVERTISEMENT

mahi shrivastava
Who is Mahi shrivastava: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदा का जादू चलाकर सबका मन मोह लेती हैं. वह फिल्मों व गानों में शानदार अभिनय करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इस बीच माही श्रीवास्तव एक बार फिर से अपने लेटेस्ट गाने 'चईत में चार दिन'को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं. इस गाने में माही की अदा ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है.









