कौन हैं भोजपुरी क्वीन माही श्रीवास्तव जिनका गाना 'चईत में चार दिन'रिलीज होते ही मचा रहा बवाल

यूपी तक

चईत में चार दिन गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ADVERTISEMENT

mahi shrivastava
mahi shrivastava
social share
google news

Who is Mahi shrivastava: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदा का जादू चलाकर सबका मन मोह लेती हैं. वह फिल्मों व गानों में शानदार अभिनय करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इस बीच माही श्रीवास्तव एक बार फिर से अपने लेटेस्ट गाने 'चईत में चार दिन'को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं. इस गाने में माही की अदा ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है.

बता दें कि चईत में चार दिन गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के ऑडियो में शिल्पी राज भोजपुरी फैंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं.

 

 

कौन हैं माही श्रीवास्तव?

माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस और डांसर हैं. माही ने कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम किया है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. माही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 736K फॉलोवर्स हैं. वह अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट और गानों के अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. माही की हर तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं.

खूब वायरल है गाना

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव चैत्र के महीना में खेती के कामों में उलझी हुई हैं. वहीं उनके पति परदेस में है, जिन्होंने पिछले साल ही घर आने का वादा किया था. मगर इस साल भी वापस नहीं आया है.  इस पर माही श्रीवास्तव फोन लगाकर अपने पति से कहती हैं कि 'परसाल कहनी त कईला बहाना, सुना ए बलम बतिया मेहरी के माना, ढ़ेर भईल तोके गइले प्यार करे घरे आजा, चईत में सइयां चार दिन खातिर घरे आजा, 

यह भी पढ़ें...

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह गाना बहुत ही मजेदार सिचुएशन पर बनाया गया . इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है. इसकी शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है. इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूं.'

 

 

वहीं इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि 'ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये गाना बहुत ही बढ़िया बना है. जब ये गाना मुझे गाने के लिए दिया गया तो मैंने इस गाने को तुरंत ही गाने का मन बना लिया था क्योंकि गाना है ही इतना बेहतरीन. इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए अभी श्रोताओं को वेरी वेरी थैंक्यू सो मच.'

 

 


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'चईत में चार दिन' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने मधुर आवाज में गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से गर्दा उड़ा दिया है. उनके साथ एक्टर अवनीश आर्या ने पति की भूमिका में खूब केमिस्ट्री जमाया है. इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है. प्रोजेक्ट बाय नवरत्न पांडेय, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

    follow whatsapp