लेटेस्ट न्यूज़

'कूलर कुर्ती में लगा ला' में खूब वायरल हुई थी खेसारी संग काजल राघवानी की जोड़ी, आज भी सुपरहिट है ये गाना

यूपी तक

'कूलर कुर्ती में लगा ला' भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' का एक गाना है, जो 2018 में रिलीज हुआ था. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी.

ADVERTISEMENT

Khesari and kajal
Khesari and kajal
social share

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में बसे रहते हैं. ऐसा ही एक गाना है 'कूलर कुर्ती में लगा ला', जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने ऐसी केमिस्ट्री दिखाई कि यह भोजपुरी फैंस का फेवरेट बन गया. आज भी यह गाना यूट्यूब और रील्स में धूम मचाता है.

यह भी पढ़ें...