लेटेस्ट न्यूज़

भोजपुरी के नए गाने 'ड्रम में राजा' ने तो हंगामा मचा कर रख दिया, इसमें दिख रहीं पारुल यादव कौन हैं?

यूपी तक

'ड्रम में राजा' गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज दी है, जिसे 6 अप्रैल को यूट्यूब चैनल ‘Born Music Bhojpuri’ द्वारा रिलीज किया गया था.

ADVERTISEMENT

Drum Mein Raja Actress Parul Yadav
Drum Mein Raja Actress Parul Yadav
social share

Drum Mein Raja Actress Parul Yadav: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक नया गाना 'ड्रम में राजा' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हंगामा मचा दिया है. गाना रिलीज होते ही विवादों में भी घिर गया है, क्योंकि इसे मेरठ हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है . इस गाने के साथ-साथ इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस पारुल यादव भी सुर्खियों में हैं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर पारुल यादव कौन हैं, जिनकी मौजूदगी ने इस गाने को और भी खास बना दिया?

यह भी पढ़ें...