Amethi Candidate 2024: स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस किसे देगी टिकट?
दावेदार के इस एपिसोड में देखिए कि अमेठी में सीट पर किन-किन उम्मीदवारों की है दावेदारी?
ADVERTISEMENT
दावेदार के इस एपिसोड में देखिए कि अमेठी में सीट पर किन-किन उम्मीदवारों की है दावेदारी?
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी के बीच कांटेदार टक्कर हो रही थी. तभी ख़बर आई कि राहुल गांधी सदूर दक्षिण में वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे. कहा जाता है कि इस दिन राहुल गांधी के अमेठी से हारने की पटकथा लिख दी गई. फिल दिन आया 2023 में 24 अगस्त का. अजय राय नए प्रदेश बने तो सीधे काफिला लेकर अमेठी पहुंच गए और ऐलान किया जनता पुकार रही है और राहुल गांधी आ रहे हैं. ऐसे में अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी के दावेदारी को लेकर चर्चे शुरु हो गए. तो क्या 2024 में भी अमेठी यहीं टक्कर देखने को मिलेगी या कुछ बदलने जा रहा है? तो अमेठी लोकसभा के निवासियों और यूपी की राजनीति को ओढ़ने बिछाने वाले रहवासियों हम आपको बताने जा रहे हैं कि INDIA और NDA से कौन-कौन दावेदार हैं. और उन्हें किससे टक्कर मिल सकती है?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT