Karauli Sarkar: करौली बाबा तो कैमरे के सामने LIVE दिखाने लगे चमत्कार!

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

Karoli Baba: करौली बाबा तो कैमरे के सामने LIVE दिखाने लगे चमत्कार!

social share
google news

Kanpur Karauli Sarkar news: धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब एक और बाबा चर्चा में आ गए हैं जिनका नाम है संतोष सिंह भदोरिया. लोग इन्हें कानपुर के करौली शंकर के नाम से भी जानते हैं. नोएडा से उपचार कराने आए एक डॉ सिद्धार्थ चौधरी ने करौली शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि जब उन्होंने बाबा से चमत्कार ना दिखने की बात की, तो उनके बाउंसरों ने कमरे में बंद करके उनको पीटा. यूपी तक ने बाबा से बातचीत के दौरान पूछा कि किन शक्तियों से वे लोगों का उपचार करते हैं, तो उनका कहना था कि उनके पास शिव की शक्ति है और दावा किया कि एक दिन में लोगों की बीमारियों को दूर कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत के दौरान बाबा ने एक महिला को बुलाकर उसकी बीमारियों के बारे में निजी समस्या लिखी और बताई. बाबा ने दावा किया कि शिव के नाम से उन्हें यह शक्ति मिलती है.

यूपी तक करौली बाबा के किसी दावे की पुष्टि नहीं करता. कैमरे पर उनके चमत्कार दिखाने का यह दावा आप इस खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में विस्तार से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT