मुख्तार को बांदा से लखनऊ लाते वक्त वज्र वाहन हुआ खराब, लोगों को याद आई विकास दुबे की कहानी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से पेशी के लिए बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाया जा रहा है. बता दें कि मुख्तार…

social share
google news

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से पेशी के लिए बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाया जा रहा है. बता दें कि मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ लखनऊ लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार को एंबुलेंस में रखा गया है और उसमें फार्मासिस्ट, डॉक्टर और पुलिसकर्मी बैठे हैं.

ADVERTISEMENT

इस बीच खबर मिली है कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में चल रहा वज्र वाहन अचानक रास्ते में खराब हो गया. इसके बाद लोकल पुलिस ने मैकेनिक को मौके पर बुलाया. मैकेनिक ने बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी थी, बाद में धक्का लगवाकर गाड़ी को रवाना किया गया. वहीं, वज्र वाहन खराब होने की खबर सामने आते ही लोगों को विकास दुबे प्रकरण की याद आने लगी. गौरतलब है कि कुख्यात विकास दुबे को लाते वक्त गाड़ी पलटने के बाद एनकाउंटर हुआ था, जिसमें गैंगस्टर की मौत हो गई थी.

क्या है मामला?

मुख्तार अंसारी को जिस केस में सोमवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश होना है, उसे 27 अगस्त 2020 को जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी. मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी पर आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-3 में केस दर्ज हुआ था.

आपको बता दें कि शनिवार को मुख्तार अंसारी के वकील काजी शबिउर्रहमान ने बांदा जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा था कि बीमारी के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश ना किया जाए. मुख्तार के वकील ने कहा था कि वह उनकी तरफ से कोर्ट में पेश होकर सारी न्यायिक प्रक्रिया को पूरी करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्तार के बेटे अब्बास ने जताई अनहोनी की आशंका

मऊ सदर सीट से विधायक और मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ जाने जाने की तैयारी हो रही है. साजिश के तहत मेडिकल कैंसिल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की यह कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है.”

ADVERTISEMENT

‘हिसाब-किताब’ करने की बात कह बुरे फंसे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास, हुआ ये एक्शन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT