लेटेस्ट न्यूज़

Vishwanath Pal : यहां तो बसपा ने सपा का कर दिया था बुरा हाल.. सपा हो गई थी ज़ीरो…

यूपी तक

Vishwanath Pal : यहां तो बसपा ने सपा का कर दिया था बुरा हाल.. सपा हो गई थी ज़ीरो…

ADVERTISEMENT

social share

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांशीराम का मुद्दा राजनीति तापमान बढा रहा है. लेकिन इस पूरी राजनीति के बरक्स 2 नेता सबसे ज्यादा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के निशाने पर हैं. पहले हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दूसरा नाम हैं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य. जिस दिन से स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करवाया है तब से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल उन पर फायर हैं. पार्टी के कार्यक्रम से अयोध्या पहुंचे विश्वनाथ पाल से जब हमने बात की तो उन्होंने सीधे सीधे अखिलेश यादव को चैलेंज करते हुए पूछ डाला कि अखिलेश यादव आज मूर्ति मूर्ति कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले कांशीराम साहब की जयंति थी तब तो उनसे एक ट्वीट करते भी नहीं बना.