Viral : Bar में भगवान राम और रावण के युद्धभूमि का लोगों ने शराब के साथ लिया मजा.. जमकर थिरके..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : Bar में भगवान राम और रावण के युद्धभूमि का लोगों ने शराब के साथ लिया मजा.. जमकर थिरके..

social share
google news

बताइये जमाना इतना एडवांस हो गया है कि पूछिए मत.. सालों पुरानी बनी रामायाण के पात्रों को.. एडिट कर अब शराब की पार्टियों में चलाया जा रहा है.. जी हां.. नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें ऑफ ड्रिंक बार में शराब पार्टी चल रही है, लोग पार्टी का मजा लूट रहे हैं. इसी दौरान अनाचक रामानंद सागर की बनाई रामायण के कुछ दृश्य चलने लगे और बार में मौजूद लोग शराब के साथ थिरकने लगते हैं.इस वीडियो क्लिप में राम और रावण के बीच युद्धभूमि में संवाद हो रहा है. बार में मौजूद लोग शराब का गिलास लेकर शोर मचा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान नोएडा पुलिस ने भी लिया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-39 थाना में केस दर्ज किया गया है. 

ADVERTISEMENT

इस मामले में कई हिंदू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की है और डीजे चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में बार में काम करने वाले लोगों का कहना है कि पार्टी के दौरान गलती से रामायण का क्लिप चल गई थी. तभी किसी ने 13 सेकंड का एक वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह गार्डन गैलरिया मॉल के लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक्स बार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में प्रसिद्ध सीरियल रामायण धारावाहिक के कुछ पात्रों को दर्शाया गया है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. इसका संज्ञान लेते ही सेक्टर 39 की पुलिस द्वारा तुरंत ही एफआईआर दर्ज की गई. धारा 153A और 295A में तीन अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2022 अप्रैल में एक कंपनी के 7 कर्मचारियों का 7400 रुपये के बिल को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें बार के स्टाफ और बाउंसरों ने एक युवक को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. इसके अलावा इसी मॉल के सूत्रा पब में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. लेकिन अब रामायण के पात्रों पर शराब के साथ थिरकते लोगों का ये वायरल वीडियो.. 

A video from Noida’s Garden Galleria Mall has gone viral on social media. In this, liquor party is going on in the off drink bar, people are enjoying the party. Meanwhile, some scenes from Ramayana made by Anachak Ramanand Sagar started playing and the people present in the bar started dancing with alcohol.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT