लेटेस्ट न्यूज़

Viral : Bar में भगवान राम और रावण के युद्धभूमि का लोगों ने शराब के साथ लिया मजा.. जमकर थिरके..

यूपी तक

Viral : Bar में भगवान राम और रावण के युद्धभूमि का लोगों ने शराब के साथ लिया मजा.. जमकर थिरके..

ADVERTISEMENT

social share

बताइये जमाना इतना एडवांस हो गया है कि पूछिए मत.. सालों पुरानी बनी रामायाण के पात्रों को.. एडिट कर अब शराब की पार्टियों में चलाया जा रहा है.. जी हां.. नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें ऑफ ड्रिंक बार में शराब पार्टी चल रही है, लोग पार्टी का मजा लूट रहे हैं. इसी दौरान अनाचक रामानंद सागर की बनाई रामायण के कुछ दृश्य चलने लगे और बार में मौजूद लोग शराब के साथ थिरकने लगते हैं.इस वीडियो क्लिप में राम और रावण के बीच युद्धभूमि में संवाद हो रहा है. बार में मौजूद लोग शराब का गिलास लेकर शोर मचा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान नोएडा पुलिस ने भी लिया है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-39 थाना में केस दर्ज किया गया है.