Viral : शालू कनौजिया ने वो कर दिखाया जो नगर निगम सोचता ही रह गया!
कानपुर की शालू कनौजिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. लोगों ने महिला पार्षद शालू कनौजिया को समस्या सुनाई तो जब समाधान नहीं मिला तो उन्होंने ये बड़ा कदम उठा लिया.
ADVERTISEMENT
कानपुर की शालू कनौजिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. लोगों ने महिला पार्षद शालू कनौजिया को समस्या सुनाई तो जब समाधान नहीं मिला तो उन्होंने ये बड़ा कदम उठा लिया.
ADVERTISEMENT
कानपुर की शालू कनौजिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, वार्ड नंबर 14 के बमुरहिया इलाके में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाईट खराब है जिसके चलते शाम के बाद पूरे इलाके में अंधेरा छा जाता है और छेड़खानी, एक्सीडेंट के साथ आवा जाहि में लोगों को दिक्कत हो रही थी. लोगों ने महिला पार्षद शालू कनौजिया को समस्या सुनाई तो उन्होंने एक चिठ्ठी के ज़रिए नगर निगम के अधिकारी को अवगत कराते हुए समाधान का निवेदन किया था. लेकिन जब समाधान नहीं मिला तो उन्होंने ये बड़ा कदम उठा लिया.
You will also be surprised to know that, the street lighting in Bamurhiya area of Ward No. 14 has been faulty for the last several days, due to which the entire area becomes dark after evening and people were facing problems in commuting along with teasing and accidents. When people told the problem to woman councilor Shalu Kanojia, she informed the Municipal Corporation official through a letter and requested for a solution. But when no solution was found, he took this big step.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT