‘यूपी में बाबा’ गाने वाली अनामिका बोलीं- ‘मैं किसी पार्टी से नहीं हूं, बस अपनी बात कही’
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कई तरह के गीत चर्चा में चल रहे हैं. पहले बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कई तरह के गीत चर्चा में चल रहे हैं. पहले बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा…
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कई तरह के गीत चर्चा में चल रहे हैं. पहले बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा?’ कहकर चुटकी ली, तो अब कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने ‘यूपी में बाबा’ गीत तैयार कर उन्हें जवाब देने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
जहां नेहा ने अपने गीत को भोजपुरी में गाया है तो वहीं अनामिका ने अपना गाना बुंदेलखंडी में तैयार किया है. खास बात ये है कि इन दोनों गानों के जरिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
‘यूपी में का बा’ गीत को लेकर अनामिका ने कहा, “जो मैंने महसूस किया है वही इस गाने में कहा है. आपने ये किया और यहां ये नहीं हुआ है, ऐसी कोई बात नहीं कही है…मेरा जन्म बुंदेलखंड के ललितपुर में हुआ है, तब से लेकर बड़े होने तक मैंने बहुत परिवर्तन देखा है…उस हिस्से को पिछड़ा हिस्सा माना जा रहा था. उस परिवर्तन को देखने के बाद मुझे लगा कि ये बात कहनी बहुत जरूरी है.”
उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा, “यहां अभिव्यक्ति की आजादी सबको है, सब अपनी बात कह सकते हैं. सब अपने मन की कह भी रहे हैं. मेरे रोकने से कुछ रुकना भी नहीं है. चुनाव का माहौल है.. सब-सब अपनी बात कह रहे हैं. मैंने भी अपनी बात अपने अंदाज में कही है.”
एक सवाल के जवाब में अनामिका ने कहा, “मैं किसी पार्टी विशेष से नहीं हूं. यह देश हमारा है, हम देश से है, देश हमसे नहीं है. लोग कई बार पार्टी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगते हैं, लेकिन हमें देश का विरोध नहीं करना है, हम कैसे देशद्रोही हो सकते हैं…शब्दों को समझकर बात करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नेहा सिंह राठौर को लेकर उन्होंने कहा, “वो खूब आगे बढ़े, अपनी वाणी का प्रयोग देश हित में करें.”
नेहा सिंह राठौर के ‘UP में का बा’ के जवाब में अनामिका जैन अंबर का ‘यूपी में बाबा’ वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT