Viral : गजब हाल है..’जाति’ पता चल गई तो मैरिज हॉल के मालिक ने ये कांड कर डाला..
Viral : गजब हाल है..’जाति’ पता चल गई तो मैरिज हॉल के मालिक ने ये कांड कर डाला..
ADVERTISEMENT
कहते हैं जाति है कि जाती नहीं.. आज हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हैं..भले ही हमने कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो..लेकिन फिर भी न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो समाज में अपनी न जाने कितनी रूढ़ीवादी सोच को लेकर जी रहे हैं और दूसरों की जिंदगी पर भी इसका असर डाल रहे हैं…ताजा मामला मेरठ से आया जहां एक शख्स ने अपने घर की शादी के लिए एक मैरिज हॉल बुक किया..लेकिन शादी के कुछ समय पहले ही मैरिज हॉल के संचालक को ये पता चला कि बुकिंग कराने वाला दलित समुदाय से आता है तो उसने बुकिंग ही निरस्त कर दी..