Viral : गजब हाल है..’जाति’ पता चल गई तो मैरिज हॉल के मालिक ने ये कांड कर डाला..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : गजब हाल है..’जाति’ पता चल गई तो मैरिज हॉल के मालिक ने ये कांड कर डाला..

social share
google news

कहते हैं जाति है कि जाती नहीं.. आज हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हैं..भले ही हमने कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो..लेकिन फिर भी न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो समाज में अपनी न जाने कितनी रूढ़ीवादी सोच को लेकर जी रहे हैं और दूसरों की जिंदगी पर भी इसका असर डाल रहे हैं…ताजा मामला मेरठ से आया जहां एक शख्स ने अपने घर की शादी के लिए एक मैरिज हॉल बुक किया..लेकिन शादी के कुछ समय पहले ही मैरिज हॉल के संचालक को ये पता चला कि बुकिंग कराने वाला दलित समुदाय से आता है तो उसने बुकिंग ही निरस्त कर दी..

बता दें कि मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग निरस्‍त कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है..पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुचिता चौधरी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जयदीप नामक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी मंडप संचालक रईस अब्बासी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उधर, थाना खरखौदा पुलिस का कहना है कि शादी अपने तय समय और स्थान पर ही होगी और मंडप संचालक को इस बारे में बता दिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार नौ अप्रैल को जयदीप की बहन की शादी होनी है और पड़ोस के गाजियाबाद से बारात आनी है. सूरजकुंड निवासी जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं.

जयदीप के अनुसार उन्होंने डेढ़ महीने पहले 10 हजार रुपये जमा कराकर हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस बुक कराया था.. क्या कहना है वहां पहुंचे बीजेपी पार्षद का लोगों के साथ चलिए वो भी आपको सुनवा देते हैं..यकीन नहीं होता कि आज जब हम एक ऐसे समाज की बात करते हैं जहां सबको एक नजर से देखने की बात की जाती है वहां से ऐसी खबरें आना.. सवाल उठाता है कि क्या वाकई हम आगे बढ़ भी रहे हैं या बंधे हैं अब भी उन्हीं पुरानी बेड़ियों में..जिनसे आजाद होने का हम हमेशा दावा करते हैं..

The latest case came from Meerut where a man booked a marriage hall for his home’s wedding..but shortly before the wedding When the operator of the marriage hall came to know that the person making the booking was from the Dalit community, he canceled the booking itself.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT