Nagar Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव में अखिलेश का ये स्टाइल कहीं उन्हे डूबा ना दे!
Nagar Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव में अखिलेश का ये स्टाइल कहीं उन्हे डूबा ना दे!
ADVERTISEMENT
Nagar Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव में अखिलेश का ये स्टाइल कहीं उन्हे डूबा ना दे!
तो यादव परिवार के बेटे और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव कहते हैं कि भइया फोन पर हैं. जी फोन पर ही वो समर्थकों का साथ दे रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए हाइटेक अखिलेश का ये हाइटेक अंदाज़ कहीं हाहाकारी ना बन जाए अब ये सवाल उठ रहा है. दरअसल यादव लैंड में निकाय चुनाव के प्रचार में पूरा यादव कुनबा लगा हुआ है. क्या डिंपल यादव, क्या तेज प्रताप और क्या चाचा रामगोपाल. लेकिन एक सवाल बड़ा है कि आखिर क्या अखिलेश भी होंगे मैदान में..या फिर आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जैसा ही होगा हाल. और बिन अखिलेश ही यादव कुनबा यहां से लड़ेगा चुनाव तो आ गया है बड़ा जवाब. अखिलेश के मैदान से गायब होने के पीछे की बताई जा रही ये वजह.
ADVERTISEMENT
up nikay chunav updates
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT