बाराबंकी में महंगाई-बेरोजगारी से शुरू हुई चर्चा कैसे कब्रिस्तान की बाउंड्री पर पहुंच गई?
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दल…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दल…
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी दल अपने चुनावी मोड में आ गए हैं. इस बीच, चुनाव की जमीनी हकीकत जानने के लिए यूपी तक लोगों से उनका मूड जानने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में हम बाराबंकी पहुंचे. वहां हमने लोगों से प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज और चुनाव को लेकर उनका नब्ज टटोलने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
चुनावी चर्चा के दौरान बाराबंकी के लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी को चुनाव का अहम मुद्दा बताया. इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी के सवाल पर हमें लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
प्रभात कुमार नामक युवक ने कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सरकार बनेगाी तो प्रेम प्रकाश यादव नामक शख्स ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की जीत होगी और अखिलेश यादव सीएम बनेंगे. तो वहीं, राजा कासिम नामक शख्स ने कहा कि योगी जी ने बहुत काम किया है, इसलिए इस बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
बातचीत के दौरान कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर लोगों में जुबानी जंग शुरू हो गई. बीजेपी और एसपी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए अपने विरोधी राजनीतिक दल को निशाने पर लिया. इस चुनावी चर्चा को विस्तार से देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मूड क्या है: सरकार के खिलाफ क्यों बोलते हैं वरुण गांधी? पीलीभीत के लोगों ने बताया कारण
ADVERTISEMENT