कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए आरपीएन सिंह, UP विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वह मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ ही सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में जो कार्य किया है, पूरा देश उसकी सराहना कर रहा है. उन्होंने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ भी की.
ADVERTISEMENT
आरपीएन सिंह ने कहा,
-
”32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा ईमानदारी से, लगन से मेहनत की. परन्तु जिस पार्टी में इतने साल रहा अब वो पार्टी रह नहीं गई ना वो सोच रह गई जहां मैंने शुरूआत की थी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारे प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा अवश्य करूंगा.’‘
बीजेपी में शामिल होने से पहले आरपीएन सिंह ने यह ट्वीट किया.
ADVERTISEMENT
— RPN Singh (@SinghRPN) January 25, 2022
इससे पहले आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे की कॉपी ट्विटर पर शेयर की और कहा, ‘‘आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.’’
आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा, ‘‘मैं राष्ट्र, लोगों और पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए आपका (सोनिया) धन्यवाद करता हूं.’’
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में आरपीएन सिंह का नाम भी शामिल था.
बता दें कि आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति सैंथवार-कुर्मी से आते हैं. पूर्वांचल में सैंथवार जाति के लोगों की तादाद अच्छी खासी है. ऐसे में यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरपीएन सिंह का साथ आना बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है.
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आरपीएन सिंह को बीजेपी कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पडरौना सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की जीत हुई थी, जो कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.
यूपी चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मनमोहन और राहुल समेत 30 नेता शामिल
ADVERTISEMENT