लेटेस्ट न्यूज़

UP चुनाव पर ताजा सर्वे सामने आया, जानें क्या योगी करेंगे वापसी या अखिलेश पड़ जाएंगे भारी?

यूपी तक

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सी-वोटर्स और एबीपी न्यूज का ताजा सर्वे सामने आया है. वैसे तो सर्वे के नतीजे असल परिणाम में…

ADVERTISEMENT

social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सी-वोटर्स और एबीपी न्यूज का ताजा सर्वे सामने आया है. वैसे तो सर्वे के नतीजे असल परिणाम में बदले यह जरूरी नहीं, लेकिन इनसे लोगों के वोटिंग पैटर्न को समझने में मदद मिलने का दावा जरूर किया जाता है. तो आखिर नए सर्वे में किसकी सरकार बन रही है? योगी की वापसी हो रही है या अखिलेश नए किंग बनने वाले हैं. आइए समझते हैं.

यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए इस प्री पोल सर्वे में सबसे पहले सिलसिलेवार यह जानते हैं कि किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. अगर सितंबर महीने से तुलना करें तो इसी एजेंसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को तब 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया था. यानी सितंबर से लेकर दिसंबर महीने तक के बीच में बीजेपी को 2 फीसदी वोटों का झटका लगता दिख रहा है.

ताजा सर्वे ने अखिलेश यादव के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान बिखेरने का काम जरूर किया है. दिसंबर महीने के सर्वे में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 34 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया है. सितंबर महीने के सर्वे में यह अनुमान 30 फीसदी था. यानी सितंबर से दिसंबर के बीच एसपी प्लस के वोट शेयर में 4 फीसदी इजाफा देखने को मिल रहा है.

इस सर्वे को विस्तार से समझने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें और जानें कि अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में किसकी सरकार बनने की संभावना है?

    follow whatsapp