एक्सक्लूसिव: योगी आदित्यनाथ बोले- चुनाव लड़ूंगा, लोगों को पता है कि कौन है CM का चेहरा
यूपी में विधानसभा चुनावों के शेड्यूल जारी हो जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया…
ADVERTISEMENT
यूपी में विधानसभा चुनावों के शेड्यूल जारी हो जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया…
यूपी में विधानसभा चुनावों के शेड्यूल जारी हो जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है. सोमवार को ‘पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश’ में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने दावा किया कि BJP को 325 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी.
ADVERTISEMENT
इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी हिंसा, कोरोना, एसपी से मिल रही चुनौती, चुनावों में ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोपों और ब्राह्मणों की कथित नाराजगी पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने यह भी दावा किया कि राकेश टिकैत के आंदोलन का चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनका कोई आधार नहीं.
सीएम योगी ने कहा कि ‘आज यूपी रिकॉर्ड मात्रा में अन्न का उत्पादन कर रहा है, जो किसान खेती से पलायन कर रहा था, वो खेती की तरफ मुड़ा है.’ यूपी चुनाव में राकेश टिकैत के असर पर सीएम योगी ने कहा कि ‘टिकैत ने पंचायत में भी प्रचार किया था लेकिन परिवार की सीट भी नहीं बचा पाए थे. यही तो उनका आधार है. हमारे लिए ऐसा कोई व्यक्ति जो जनविश्वास पर खरा न उतरा हो वो प्राथमिकता नहीं रखता.’
कौन सबसे बड़ा खतरा?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘हमारे खिलाफ तो 2019 में सबसे बड़ा गठबंधन बना था, मैंने कहा था कि बुआ और बबुआ एक दूसरे को कोसेंगे. बबुआ को बुआ के हाथी ने ही कुचल दिया. यूपी की राजनीति का ट्रेंड देखें तो 2014, 2017 और 2019 में वंशवाद और जातिवाद को खारिज किया गया है.’ आपको बता दें कि योगी अखिलेश के लिए बबुआ और मायावती के लिए बुआ शब्दों का इस्तेमाल कर अक्सर तंज कसते रहते हैं.
अखिलेश की रैली में भीड़ क्या बीजेपी के लिए चुनौती?
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने पिछले दिनों अखिलेश यादव की रैलियों में उमड़ रही भीड़ के सवाल पर भी अपनी राय रखी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उनकी एक भीड़ को 10 जगह दिखाया जा रहा था. बीजेपी के पास 2 से 4 लाख की भीड़ होती थी.’ आरएलडी के साथ अखिलेश का गठबंधन क्या चुनौती पेश करेगा, इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि 2019 में भी ये सभी एक तरफ थे, 2019 में जितने लोग इनके साथ थे वे आज कम हुए हैं. सीएम योगी ऐसा कह बीएसपी और एसपी के महागठबंधन के प्रयोग के फेल होने की ओर इशारा कर रहे थे.
क्या 80 बनाम 20 फीसदी के बीच चुनाव की बात ध्रुवीकरण कराने की कोशिश?
सीएम योगी से पूछा गया कि क्या यूपी चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच होने का उनका बयान ध्रुवीकरण कराने की कोशिश है? क्या सीएम योगी ऐसा किसी खास समुदाय के लिए कह रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि उनका यह बयान किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि, ‘हालांकि यह चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी ही होगा. एक तरफ बीजेपी होगी जो तीन चौथाई सीट जीतेगी, दूसरी तरफ 20 फीसदी में सारे होंगे. ये 20 फीसदी वो लोग हैं जो राम मंदिर, काशी धाम, मथुरा का विरोध करते हैं, जो आतंकियों-अपराधियों के साथ हैं. मैं किसी खास समुदाय की बात नहीं कर रहा.’
क्या योगी से ब्राह्मण नाराज हैं?
इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘मुझसे कोई नाराज नहीं है. ब्राह्मण प्रभुत्व वर्ग है, मार्गदर्शक है. क्या राम मंदिर बनाने, काशी कॉरिडोर बनाने, 15 करोड़ लोगों को फ्री में अन्न देने से ब्राह्मण नाराज होगा?’
लखीमपुर खीरी हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर एक्शन क्यों नहीं?
इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ‘सरकार ने नियमानुसार कार्रवाई की, जो व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं, उसे कैसे अपराधी बना देंगे. माननयी उच्च न्यायालय इसे देख रहा है.’
इसके अलावा सीएम योगी ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर भी अपनी सरकार की तारीफ की. पूरे इंटरव्यू को इस खबर में ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
क्या योगी आदित्यनाथ फिर से CM के तौर पर शपथ लेंगे? जानिए केशव मौर्य ने दिया क्या जवाब
ADVERTISEMENT