दरअसल, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने नगर निकाय चुनाव में इस बार तीन नगर पंचायत में प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें कुंडा में ऊषा त्रिपाठी, डेरवा में कुंवर बहादुर पटेल और हीरागंज में निर्मला देवी को जनसत्ता दल का टिकट मिला है. चार साल से पहले बनी जनसत्ता दल पार्टी में मौजूदा समय में 2 विधायक और एक एमएलसी है. राजा भइया का जिला पंचायत की सीट पर भी कब्जा है.
एक बार फिर गरज उठे राजा भैया! सीधे बोले- ‘शेर कुत्तों का शिकार नहीं करता!’
Raja Bhaiya : और एक बार फिर गरज उठे राजा भैया! सीधे बोले, ‘शेर कुत्तों का शिकार नहीं करता!’
ADVERTISEMENT
Raja Bhaiya : और एक बार फिर गरज उठे राजा भैया! सीधे बोले, ‘शेर कुत्तों का शिकार नहीं करता!’
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अलावा, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं, इस बीच राजा भैया ने सोमवार देर शाम बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा की. राजा भैया ने दावा करते हुए कहा, ‘यह पहला चुनाव है, जहां जनसत्ता दल के अलावा किसी और दल की हिम्मत नहीं हुई कुंडा में जनसभा करने की.’ राजा भैया ने कहा कि जितने कर्मठ कार्यकर्ता जनसत्ता दल के पास हैं, उतने और किसी के पास नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
राजा भैया ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ” शेर भले ही भूखा रह जाए, लेकिन कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT