जेल पहुंचकर ये हो गया आज़म खान का हाल..

यूपी तक

.This is what happened to Azam Khan after reaching jail

ADVERTISEMENT

.This is what happened to Azam Khan after reaching jail

social share
google news

बेटे अब्दुल्लाह आज़ाम के फर्जी डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आज़ाम खान उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म और पत्नी तंजीम फातिमा को एमपी-MLA कोर्ट ने 7 साल की सज़ा सुनाई है। फेक बर्थ सर्टिफिकेट का ये मामला 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. तब अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी. लेकिन चुनावी नतीजों के बाद उनके खिलाफ हाई कोर्ट में केस दाखिल कर दिया गया। जिसमें ये आरोप लगाए गए थे कि चुनाव के फॉर्म में जो जन्म तिथि बताई गई है वो गलत है।

Azam Khan, his son Abdullah Azam and wife Tanzeem Fatima have been sentenced to 7 years imprisonment by the MP-MLA court in the fake date of birth certificate case of son Abdullah Azam. This case of fake birth certificate is related to the 2017 UP assembly elections. Then Abdullah Azam had contested the elections from Swar assembly seat of Rampur on SP ticket.

    follow whatsapp