Nikay Chunav : कभी सपा के कहे जाते थे कद्दावर नेता अब पार्टी ने काटा टिकट तो कांग्रेस जाकर रोने लगे!
Nikay Chunav : कभी सपा के कहे जाते थे कद्दावर नेता अब पार्टी ने काटा टिकट तो कांग्रेस जाकर रोने लगे!
ADVERTISEMENT
वैसे तो नेताओं के वोट मांगने के आपने अलबेले तरीके देखे होंगे लेकिन फूट-फूटकर रोते इन नेताजी का अंदाज निराला ही है..नेताजी फफक-फफक कर रो रहे हैं..इनका नाम है मुन्ने मियां अंजाना.. जो कि कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में हैं.. नेता वोटरों को लुभाने के लिए जो ना करें..कुछ ऐसा ही हुआ पीलीभीत की पूरनपुर नगर पालिका चुनाव में जहां से कांग्रेस ने मुन्ने मिया अंजना को मैदान में उतारा है..मुन्ने मिया अंजाना दो बार के चेयरमैन है और सपा के बड़े नेता थे लेकिन सपा ने जब उनको टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और मजबूती के साथ मैदान में डटे हैं मुन्ने मिया अंजाना का आज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रो-रोकर जनता से अपील कर रहे हैं उनको वोट दिया जाए ,रोते हुए हाथ जोड़ कर वह कह रहे हैं हम सिर्फ सम्मान के लिए चुनाव लड़ रहे हैं मैं 10 साल चेयरमैन रहा लेकिन मैंने दलाली कमीशन और जमीन पर कब्जा नहीं किया है..