Tej Pratap Yadav News: होटल में बवाल कर बिना पैसे दिए निकल गए तेज प्रताप यादव..?
Tej Pratap Yadav News: होटल में बवाल कर बिना पैसे दिए निकल गए तेज प्रताप यादव..?
ADVERTISEMENT
6 तारीख की रात लालू के बवाली बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव वाराणसी पहुंचे. वो यहां सिगरा में एक होटल में रुके थे. इस दौरान 7 अप्रैल को खबरे आने लगीं कि होटल प्रबंधन ने तेजप्रताप यादव का सामान बिना परमीशन बाहर निकाल दिया..समर्थक हंगामा करने लगे कि ये तेज प्रताप की सुरक्षा में बड़ी चूक है इतना ही नहीं मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस पर 2 दिन तक खामोश रहने के बाद अब अर्काडिया होटल की तरफ से बड़ा बयान आया है. होटल के जनरल मैनेजर का कहना है कि जिस रूम में तेज प्रताप रुके थे, न ही उस रूम की चाबी होटलवालों को दी गई और न ही पेमेंट ही हुआ,तेज प्रताप यादव की तरफ से और न ही आईडी दिया और न तो रूम अपना खाली ही किया गया