Stand-up Comedian Sundeep Sharma को दिखाया ‘तमंचा’..नोएडा पुलिस ने बना दिया ‘मजाक’?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Stand-up Comedian Sundeep Sharma को दिखाया ‘तमंचा’..नोएडा पुलिस ने बना दिया ‘मजाक’?

social share
google news

ADVERTISEMENT

यूपी के गौतमबुद्धनगर में कल यानी 18 दिसंबर की रात स्टैंडअप कॉमेडियन संदीप शर्मा नोएडा में कॉमेडी काउंटी सेक्टर-104 में शो करके वापस गुड़गांव जा रहे थे. बहुत फैमस स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. लेकिन यहां सड़क पर अंधेर में इनके साथ लूट करने की कोशिश की गई.. संदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया की. हम नोएडा सेक्टर 104 में एक सुनसान सड़क के बीच बंदूक की नोक पर थे. शो के बाद मैं और सौरभ (उनके मित्र) वापस लौट रहे थे और एक आदमी हाथ में बंदूक लिए हुए अंधेरी सड़क पर एक दम से सामने आ गया. वो मुस्कुरा रहा था और हमें रुकने का इशारा किया. एक एसयूवी हमारे ठीक पीछे रुकी. वो आदमी मेरी कार के पास आया. मैंने अपना मोबाइल फोन पकड़ते हुए तेजी से चिल्लाया. उसने हमारी ओर देखा और सड़क के किनारे चला गया और हमें जाने का संकेत दिया. यह सब उसने मुस्कुराते हुए किया . हम वहां से किसी तरह बचकर निकले. हमने अपनी कार की खिड़कियां नहीं खोलीं. कार के दरवाजे लॉक थे..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT