Akhilesh yadav:योगी के गोरखपुर को लेकर छिड़ा गजब संग्राम,अब क्या करेंगे अखिलेश स्वीकारेंगे चुनौती?

यूपी तक

Akhilesh yadav:योगी के गोरखपुर को लेकर छिड़ा गजब संग्राम,अब क्या करेंगे अखिलेश स्वीकारेंगे चुनौती?

ADVERTISEMENT

Akhilesh yadav:योगी के गोरखपुर को लेकर छिड़ा गजब संग्राम,अब क्या करेंगे अखिलेश स्वीकारेंगे चुनौती?

social share
google news

तो अब संग्राम छिड़ा है योगी के गढ़ को लेकर,गोरखुर को लेकर,,दरअसल ना इधर ना उधर सीधे सीएम योगी और उनके गढ़ पर है अखिलेश यादव की नजर..तो सपा सुप्रीमो और उनकी पार्टी की ओर से चलाई जा रही है सोशल मीडिया पर बड़ी मुहिम,,मुहिम गोरखपुर के मुद्दों को उठाने की ना केवल मुद्दों को उठाने की बल्कि सीएम योगी को गोरखपुर के बहाने लपेटने की,,तो क्या मजाल कि सपा से छूट जाए गोरखपुर के क्राइम से लेकर सड़कों तक या कोई भी परेशानी की खबर,,क्योंकि 2024 का चुनाव है सिर पर तो सपा सुप्रीमो योगी को घेरने के लिए उन्हीं के गोरखपुर को बना रहे हैं हथियार और विकास के नारों पर गोरखपुर के सहारे ही कर रहे हैं वार..अब पिछले 2 दिन के इन ट्वीट्स को ही देख लीजिए ताबड़तोड़ ट्वीट्स किए हैं..तो इन ट्वीट्स के साथ अखिलेश यादव संदेश देते हैं कि जिनसे गोरखपुर नहीं संभल रहा वो बाकी क्या संभालेंगे,,ऐसे जब अब अखिलेश यादव डायेक्ट सीएम योगी को हिट कर रहे हैं,,तो योगी की फौज भी सोशल मीडिया से लेकर बयानों तक में अखिलेश यादव पर हमलावर हो गई है,,प्रयागराज में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तो इसको लेकर अखिलेश यादव को बड़ी चुनौती ही दे डाली और योगी को बता दिया गोरखपुर का बादशाह #UPT062

Siddharth Nath Singh slams akhilesh yadav on his comment on Gorakhpur

    follow whatsapp