Viral : अखिलेश से गद्दारी कर रहे थे विधायक जी? वीडियो वायरल होने के बाद..
Viral : अखिलेश से गद्दारी कर रहे थे विधायक जी? वीडियो वायरल होने के बाद..
ADVERTISEMENT
Viral : अखिलेश से गद्दारी कर रहे थे विधायक जी? वीडियो वायरल होने के बाद..
निकाय चुनाव से पहले ही सपा के अंदरखाने मार मची है और इसी मारा मारी के बीच उत्तर प्रदेश के बलिया में सिकंदरपुर विधान सभा के सपा के विधायक का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां वो कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे लोग एक स्वर से कह रहे है कि जो साइकिल सिम्बल गलत तरीके से एलाट हुआ है उसे हम लात मारते है और आप जिसे चेयरमैन का चुनाव निर्दल लड़ाएंगे हम सभी लोग आप के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है.. इसी के साथ सपा विधायक ने कहा कि सपा के टिकट बंटवारे में BJP ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर खेल बड़ा खेल। यह चुनाव सिम्बल पर नही चेहरे पर होगा चुनाव वह जिसे चाहेंगे वही लड़ेगा चुनाव।दरसल विधायक जी नगर पंचायत के चुनाव में अपने खास चेहरा भीष्म यादव को चैयरमैन के लिए लड़ाना चाहते थे। और पार्टी ने दूसरे कैंडिडेट दिनेश चौधरी को समाजबादी पार्टी ने अपना टिकट और अपना सिम्बल साइकिल अलाट किया है..