रिहाई के बाद आजम खान का विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ से होगा आमना-सामना? जानिए
27 महीनों के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हुए. आजम की रिहाई के बाद चर्चा तेज हो…
ADVERTISEMENT
27 महीनों के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हुए. आजम की रिहाई के बाद चर्चा तेज हो…
27 महीनों के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हुए. आजम की रिहाई के बाद चर्चा तेज हो गई कि उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात हो सकती है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम का आमना-सामना हो सकता है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यूपी में 23 मई से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. 31 मई तक चलने वाले इस सत्र में 26 मई को राज्य सरकार की तरफ से बजट भी पेश किया जाएगा. इसमें अगर आजम खान सपा विधायक के तौर पर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते हैं तो सभी की निगाहें आजम, अखिलेश और योगी आदित्यनाथ पर टिकी रहेंगी.
वैसे तो जेल से रिहा होने के बाद जहां आजम खान ने सेहत का हवला देते हुए लोगों से कुछ दिन की छुट्टी मांगी है लेकिन वहीं दूसरी ओर आजम खान ने अभी तक विधायक पद की शपथ नहीं ली है.
बता दें कि कोर्ट ने मार्च में सीतापुर जेल में रहते हुए आजम खान को विधानसभा में जाकर शपथ लेने की अनुमति नहीं दी थी. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए आजम खान अब विधायक पद की शपथ लेने और बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधासनभा जा सकते हैं.
अब लोगों की निगाहें इस बात पर जरूर रहेंगी कि अगर आजम खान विधायक पद की शपथ लेने और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने जाते हैं तो उनकी क्या सीट होगी और वे किस Row में अपनी जगह पाते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आजम खान विधानसभा पहुंचने पर क्या वापस अपने पुराने अंदाज में लौटते हैं या फिर स्वास्थ के कारण लोगों से दूरियां बनाते हैं.
आजम खान क्यों बोले ‘मैं हार्दिक पटेल नहीं’? क्या अखिलेश से हैं नाराज, खुद उनसे ही जानिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT