रामपुर: आजम खान के घर पहुंचे जयंत चौधरी, क्या अखिलेश को लेकर हुई बात?
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खान के घर पहुंचे. वहां उन्होंने आजम की पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की.…
ADVERTISEMENT
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खान के घर पहुंचे. वहां उन्होंने आजम की पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की.…
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खान के घर पहुंचे. वहां उन्होंने आजम की पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत ने कहा, “आजम खान जेल में बंद हैं, बीच में उनकी सेहत भी बिगड़ी. उनके खिलाफ एक के बाद एक केस लगाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कुछ राहत मिली है. उनके बेल के ऑर्डर का इंतजार हो रहा है…इन सब चीजों को बारीकी से समझने के लिए मैं यहां आया हूं.”
रामपुर में समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का अखिलेश यादव से नाराजगी से जुड़े सवाल पर जयंत ने कहा, “हम अपनी पार्टी में समीक्षा कर रहे हैं, समाजवादी लोगों को भी अपनी पार्टी में समीक्षा करनी चाहिए. हम जीते भी हैं, लेकिन जो हमारा मकसद था उसे पूरा नहीं कर पाए, हम हारे भी हैं. कहां वो कमियां रहीं. उसे दूर तो करना पड़ेगा.”
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
क्या जयंत आजम से मिलने जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं आज परिवार से मिला हूं, हम लोग समय-समय पर बात करते रहेंगे…हम सबको उम्मीद है कि जल्द ही आजम जी को बेल मिल जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(जयंत के साथ पूरी बातचीत देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें)
ADVERTISEMENT