Akhilesh Yadav: OP राजभर के गढ़ में गजब खेल गए अखिलेश यादव,अब क्या करेंगे राजभर!
Akhilesh Yadav: OP राजभर के गढ़ में गजब खेल गए अखिलेश यादव,अब क्या करेंगे राजभर!
ADVERTISEMENT
अखिलेश और ओम प्रकाश राजभर की सियासी अदावत की चर्चा पूर्वांचल के चप्पे-चप्पे पर है..ओम प्रकाश राजभर रह रह कर अखिलेश पर भयंकर हमले करते रहते हैं..लेकिन एक साइलेंट मोड में अब अखिलेश यादव ने शुरू कर दिया है ओम प्रकाश राजभर का इलाज..कर दिया है उन्हीं के क्षेत्र में बड़ा खेल..बना डाली है बड़ी रणनीति उन्हीं के वोटों में सेंधमारी कि..और इस प्लान की शुरूआत भी हो गई है..दरअसल अखिलेश यादव ने सुभासपा के गढ़ में ओमप्रकाश राजभर के सामने उन्हीं के समाज के जाने-माने नेता को लगा दिया है..नाम है राम अचल राजभर..जो कभी बसपा में हुआ करते थे..और 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा में आए थे..रामअचल राजभर वैसे तो अंबेडकरनगर से हैं,लेकिन उनकी पकड़ पूर्वांचल के कई जिलों में मानी जाती है..#UPT061