Kanpur Tak: AIIMS में एडमिट राजू श्रीवास्तव ने आंख खोल पत्नी को देखा फिर हाथ भी पकड़ा
Raju Srivastav health updates: दिल्ली के एम्स में 27 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. राजू ने इतने दिनों बाद…
ADVERTISEMENT
Raju Srivastav health updates: दिल्ली के एम्स में 27 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. राजू ने इतने दिनों बाद…
Raju Srivastav health updates: दिल्ली के एम्स में 27 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. राजू ने इतने दिनों बाद जब आंख खोलकर अपनी पत्नी को देखा और फिर अपने हाथों को हिलाकर पत्नी के हाथों को छूकर अपनी प्रतिक्रिया दी तो राजू की जीवन संगिनी शिखा को मानो जिंदगी की सबसे अनमोल खुशी मिल गई.
ADVERTISEMENT
सोमवार को राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने राजू की हालत की लेटेस्ट जानकारी देते हुए बताया कि राजू से अब सिर्फ उनकी पत्नी शिखा को ही डॉक्टरों ने मिलाने की इजाजत दी है. उन्होंने कहा कि अब राजू भइया आंख खोलकर देखते हैं. वो अपने हाथों को हिलाकर संदेश भी देते हैं. उनके मुताबिक पत्नी शिखा ने बताया कि वह मेरे हाथों छूकर शायद कहने की कोशिश करते हैं कि भगवान मुझे जल्दी ठीक करके पहले की तरह खड़ा करेगा.
Kanpur Tak: 15 दिन बाद कोमा से जागे राजू श्रीवास्तव, कानपुर में खुशी की लहर
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Kanpur news: अजित का कहना है डॉक्टर भी अब काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि राजू धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वो अभी बात नहीं कर सकते, क्योंकि नली पड़ी है. अजित ने बताया कि बजरंग दल के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार भी हाल-चाल पूछने आए थे. उन्होंने भी कहा कि राजू जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर आप राजू श्रीवास्तव की लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT