Parmila Pandey Viral Video: हे मेयर साहिबा! गरीब की मछली फेंकने से पहले जरा शहर तो देख लीजिए…

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Parmila Pandey Viral Video: हे मेयर साहिबा! गरीब की मछली फेंकने से पहले जरा शहर तो देख लीजिए…

social share
google news

ADVERTISEMENT

Parmila Pandey Viral Video: ये हैं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय, मैडम दूसरी बार जीत कर मेयर बनी हैं। अब अगर कोई दो दो बार जीत कर मेयर बन जाए तो आत्म निष्ठा और कर्तव्य बोध तो बाई डिफॉल्ट मन में आ ही जाता है। मैडम के साथ भी यही हुआ, मैडम ने तुरंत आत्म निष्ठा और कर्त्तव्य बोध को पोटली में समेटा और पहुंच गईं कानपुर साउथ इलाके की मछली मंडी।

जैसे ही मैडम ने मछली मंडी को देखा उनके अंदर का मेयर दहाड़ मारने लगा, बताओ इतनी हिम्मत की उनके रहते कोई मांस मछली बेच ले। मैडम ने तुरंत नगर निगम के कर्मचारियों को आदेश दिया और पालक झपकते ही पूरी की पूरी मंडी तबाह और बर्बाद हो गया। लोग कहते रह गए कि नोटिस दे दी होती तो हम अपना सामान हटा लिए होते। लेकिन नोटिस देकर आतीं तो ये सिंघम वाली छवि कहां से बन पाती?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT