OP Rajbhar News: राजभर के बेटे ने राजभर के साथ खेल दिया इतना बड़ा खेल !

यूपी तक

ADVERTISEMENT

OP Rajbhar News : राजभर के बेटे ने राजभर के साथ खेल दिया इतना बड़ा खेल !

social share
google news

ADVERTISEMENT

OP Rajbhar : तो क्या फिर फंस गया है राजभर और बीजेपी के बीच पेंच..या राजभर चल रहे हैं दोहरी चाल..ये सवाल खड़े हो गए ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविन्द राजभर के एक बयान से..कि आखिर 18 तारीख को होने क्या वाला है..दरअसल 18 तारीख एनडीए खेमे के लिए खास मानी जा रही थी..और उससे भी खास..बयानवीर ओम प्रकाश राजभर के लिए..कहा जा रहा था कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए में एक नया दल शामिल होगा..और वो होगा राजभर का सुभासपा..चर्चाएं थीं बात पक्की हो गई है..लोकसभा चुनाव में सीटों के अलावा तमाम मुद्दों पर दोनों दलों के बीच बात बन गई है..और अब 18 जुलाई को दिल्ली में ओम प्रकाश राजभर की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनके रिश्ते पर मुहर लग सकती है..और इन चर्चाओं को हवा तब और मिली जब राजभर पहुंच गए दोनों डिप्टी सीएम से मुलाकात के लिए..मुलाकात बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य से..अभी मामला गर्माया ही था..कि राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव, अरविंद राजभर फिर से सस्पेंस की छींटे डालने पहुंच गए. 

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT