नोएडा: लॉकर में मिले इतने कैश की आंखें खुली रह जाएंगी! जानें छापे पर पूर्व IAS क्या बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

नोएडा में पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के सेक्टर-50 स्थित कोठी में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी में अभी…

social share
google news

नोएडा में पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के सेक्टर-50 स्थित कोठी में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी में अभी तक पूर्व आईपीएस के घर से करीब 6 करोड़ कैश मिला है. घर के बेसमेंट में टीम को 600 से ज्यादा लॉकर मिले हैं. जिनका सर्वे आयकर विभाग की टीम कर रही है. बरामद रुपये 5 से ज्यादा लॉकर में रखे थे. अन्य कई संदिग्ध लॉकर की जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

वहीं राम नारायण सिंह और उनके बेटे सुयश सिंह की तरफ से जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि अब तक मिली संपत्ति में पूरे परिवार ने पूरा सहयोग किया है. आयकर विभाग की टीम नियमनुसार अपना जांच कर रही है.

राम नारायण सिंह और उनके बेटे सुयश सिंह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो कानूनी तरीके से लॉकर चलाते है, उनसे इनकम टैक्स ने सम्पर्क करके जांच की, लॉकर्स की जांच की 5 करोड़ 77 लाख रुपये मिलने के बारे में उन्हें पता लगा है.

राम नारायण सिंह ने कहा, “मेरे संबन्ध राजनीतिक बताए जा रहे हैं. मेरी पत्नी की ये फर्म है जो बेटा चलाता है और कानूनी जरूरतों को पूरा करता है.”

उन्होंने कहा, “हमारे भी दो लॉकर थे उसकी जांच से संतुष्ट है अधिकारी, कुछ लॉकर धारकों ने चेकिंग में सहयोग नहीं किया है उनके लॉकर की जांच सर्च वारंट लेकर की गई है. जो पैसा मिला है उसका संबन्ध हमसे नहीं है लॉकर धारकों से हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राम नारायण सिंह ने बताया, “बेटे सुयश ने भी इनकम टैक्स के आधिकारिक बयान के इंतजार करने और अपना काम कानूनी तरीके से चलाने की बात कही है और कहा है कि हमने तमाम दस्तावेज और लॉकर धारकों की डिटेल्स आईटी को दी है और आईटी प्रोफेशनल अपने तरीके से जांच कर रही है.”

पूर्व IPS के घर पर तीन दिन से चल रही रेड, अब तक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT