Kaushambi Viral Video: भौकाली बाबू जी को यूपी पुलिस ने कायदे से टाइट किया!
Kaushambi Viral Video: यूपी कौशांबी जिले में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के के पिता और चाचा हर्ष फायरिंग करते हुए भौकाल बना रहे थे.
ADVERTISEMENT
Kaushambi Viral Video: यूपी कौशांबी जिले में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें अपने बेटे के सगाई समारोह में लड़के के पिता और चाचा हर्ष फायरिंग करते हुए भौकाल बना रहे थे. लेकिन वो ये भूल गए कि यूपी में रहकर इस तरीके से टशन झाड़ना उन्हें जेल पहुंचा सकता है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चारपाई पर बैठा है और अपने राइफल से कई राउंड फायरिंग करता नजर आ रहा है. इसी तरह दूसरा व्यक्ति खड़ा हुआ और वह भी डबल बैरल बंदूक से फायर करता नजर आ रहा है. जहां पर हर्ष फायरिंग हो रही है, वहां काफी लोग बैठे नजर आ रहे हैं. हर्ष फायरिंग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने घर के खिड़की से फायरिंग करते हुई मोबाइल में कैद लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते हुए पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो 30 मार्च का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते ही सराय अकिल पुलिस ने दोनों लोगों गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया .