Kaushambi Crime: Rape पीड़िता को दिनदहाड़े मार गए आरोपी, कोई कुछ नहीं कर पाया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kaushambi Crime: Rape पीड़िता को दिनदहाड़े मार गए आरोपी, कोई कुछ नहीं कर पाया?

social share
google news

ADVERTISEMENT

यूपी में महिला सुरक्षा के तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही नजर आती है. यूपी के कौशांबी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोपी है कि रेप पीड़िता की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लड़की की हत्या के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना महेवाघाट इलाके की है जहाँ एक गांव में रहने वाले एक परिवार का आऱोप है कि बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले पवन निषाद ने कई महीने पहले रेप किया था और पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था. आरोप है कि 15 दिन पहले ही पवन निषाद जेल से छूट कर वापस घर आया था। जिसके बाद पवन और उनका बड़ा भाई अशोक निषाद ने पीड़िता लड़की और उसके परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू किया. लेकिन जब लड़की ने समझौते से इंकार कर दिया तो हत्याकांड को अंजाम दिया गया. 

Many claims are made about women’s safety in UP, but the reality on the ground seems different. A heart-wrenching incident has come to light from Kaushambi in UP. It is alleged that after killing the rape victim with an ax in broad daylight, the accused fled from the spot. There was a sensation in the area after the murder of the girl. The incident took place in Mahewaghat area where a family living in a village alleges that their daughter was raped by Pawan Nishad, a resident of the same village, several months ago and on the complaint of the victim, the accused was sent to jail. It is alleged that Pawan Nishad had returned home after being released from jail 15 days ago. After which Pawan and his elder brother Ashok Nishad started pressurizing the victim girl and her family to withdraw the case. But when the girl refused to agree, the murder was carried out.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT