लेटेस्ट न्यूज़

रेप के आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर से ‘दोस्ती’ की सजा, 2 सिपाही को 7 दिनों तक लगानी होगी दौड़

यूपी तक

देख रहे हैं… ये दोनों वही सिपाही हैं जिन्होंने रेप के आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी की खूब खातिरदारी की थी… लेकिन अब बेचारे मुंह…

ADVERTISEMENT

social share

देख रहे हैं… ये दोनों वही सिपाही हैं जिन्होंने रेप के आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी की खूब खातिरदारी की थी… लेकिन अब बेचारे मुंह छुपाये घूम रहे हैं…. कैमरा देखते ही भागे चले जा रहे हैं…ये मामला है कानपूर का, जहाँ के पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी पर एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। बताया जा रहा था कि जब दिनेश त्रिपाठी अरेस्ट हुए थे तो इन्ही दो सिपाहियों ने उनकी काफी खातिरदारी की और उन्हें हर तरह की सहूलियत मुहैया करवाया।