Kanpur Tak: कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम पर पथराव, दो युवक गिरफ्तार

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat News) में मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम पर कब्जेदारों ने पथराव…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat News) में मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम पर कब्जेदारों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे हो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशासनिक टीम ने बुल्डोजर से कब्जे को ध्वस्त करा दिया है. वहीं थाने में बैठे कब्जेदार का कहना है कि वह हाईकोर्ट से मुकदमा जीता था उसके बावजूद प्रशासन ने उसके मकान को ध्वस्त करा दिया.

ADVERTISEMENT

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर पुखराया कस्बे का है, जहां पर मंगलवार को कानपुर देहात की माती कोर्ट के आदेश के साथ प्रशासनिक टीम बुल्डोजर और थाने की फोर्स लेकर कब्जे की जगह बने मकान को गिराने पहुंच गई और कार्यवाही करते हुए मकान को गिराने लगी. वहीं पर दो युवकों ने उस मकान की छत पर चढ़कर प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

पुलिस दूसरे के मकान की छत से चढ़कर पथराव कर रहे युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. वहीं कोर्ट के आदेश पर पहुंचे अमीन मुकेश मिश्रा ने बताया कि 1983 से अवैध कब्जे का मुकदमा चल रहा था. कोर्ट के आदेश पर आज अवैध कब्जे को मुक्त करवाने के लिए हम आए हैं. मोतीलाल ने कब्ज़ा कर रखा था. पहले नोटिस दी गई, अब कब्जा हटाया जा रहा है. कस्बे में प्रशासनिक और पुलिस टीम ने कस्बे के मेन रोड को बीच रोड पर ट्रैक्टर खड़ाकर रोड जाम कर दिया फिर बुल्डोजर से इस दो मंजिल मार्केट बने मकान को दो चंद मिनटों में तास के पत्तो की तरफ गिरा दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भोगनीपुर थाने में बैठे कब्जेदार मोती लाल का कहना है कि मकान जो गिराया जा रहा वो हमारा ही है. प्रशासन अब को कहे वो सही वो कहते हैं कि हाईकोर्ट से यह मुकदमा उन्होंने जीता था. 1960 में उनके पिता सोभराम ने 40 बाई 60 फिट जमीन जमींदार से खरीदी थी, उसी पर उन्होंने अपना मकान बनाया था. प्रशासनिक टीम जब उनका मकान गिरा रही थी, तब वो एक जगह पूजा में गए हुए थे. लौटे तो देखा उनका मकान गिराया जा रहा था और उन्हें पुलिस थाने ले आई.

प्रशासनिक टीम पर पथराव करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जे को हटाने गई नगर निगम और राजस्व टीम पर कब्जेदारों द्वारा हमला कर दिया गया, जिसमें दो लोग चोटिल हुए हैं. टीम पर हमले के आरोपी 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

कानपुर से लापता हुए 3 बच्चे उन्नाव में देख रहे थे रामलीला, 14 जिलों में खोज रही थी पुलिस

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT