Kanpur News : क्या 2024 लोकसभा चुनाव में कट जाएगा ‘ब्राह्मण-ठाकुर सांसद’ का टिकट?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kanpur News : क्या 2024 लोकसभा चुनाव में कट जाएगा ‘ब्राह्मण-ठाकुर सांसद’ का टिकट?

social share
google news

ADVERTISEMENT

Kanpur Viral News : लोकसभा के चुनाव में अभी समय है, लेकिन किसका टिकट कटेगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है. चर्चा तो कानपुर के दो बड़े भारी सांसद का भी है. एक हैं बड़े ब्राह्मण चेहरे सत्यदेव पचौरी और दूसरे बड़े क्षत्रिय चेहरे देवेंद्र सिंह भोले. हाल ही में अधिकारियों को सेरेआम हड़काते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दोनों ही दिग्गजों का 2024 में खेल बहुत तेज फंस सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र बताई जा रही है. कभी मंत्री बनने की लिस्ट में शामिल सत्यदेव पचौरी को लेकर माना जा रहा है कि इस बार उनकी जगह सुरेश मैथानी को टिकट मिल सकता है. वहीं, अकबरपुर के भारी भरकम सांसद देवेंद्र सिंह भोले को कांग्रेस से आए युवा अभिजीत सिंह सांगा से टक्कर मिल रही है. बीजेपी इस चक्कर में है कि ब्राह्मण के बदले ब्राह्मण और ठाकुर के बदले ठाकुर को रिप्लेस किया जाए.

Kanpur Viral News: There is still time for the Lok Sabha elections, but the discussion has intensified on whose ticket will be cut. The discussion is also about two big heavy MPs of Kanpur. One is the big Brahmin face Satyadev Pachauri and the other big Kshatriya face Devendra Singh Bhole. Recently, the video of officers being publicly heckled went viral. In 2024, the game of both the giants can get stuck very fast. The biggest reason for this is being told his age. Regarding Satyadev Pachauri, who was once included in the list of becoming a minister, it is believed that Suresh Maithani may get a ticket in his place this time. On the other hand, Akbarpur’s heavyweight MP Devendra Singh Bhole is facing competition from young Abhijit Singh Sanga from Congress. The BJP is in the process of replacing a Brahmin with a Brahmin and a Thakur with a Thakur.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT