Jail Firing Update: जेल से निकलते ही गोली मारने का प्लान था लेकिन एक चूक से साथी ही मर गया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Jail Firing Update: जेल से निकलते ही गोली मारने का प्लान था लेकिन एक चूक से साथी ही मर गया!

social share
google news

ADVERTISEMENT

बिजनौर में दो अपराधी जेल से छूटने वाले राजन को मारने पहुंचे थे लेकिन साथी की ही जान चली गई. दरअसल, बिजनौर के शादीपुर जोना का रहने वाला राजन कुछ दिन पहले एक कॉलेज के बाहर फायरिंग करने के मामले में जेल में बंद था. जमानत होने के बाद वो जेल से रिहा हो रहा था. लेकिन दो बदमाश जेल गेट पर घात लगाए उसका इंतजार कर रहे थे कि जैसे ही राजन बाहर आएगा वो उसे गोली मार देंगे. फिर रात लगभग 8.15 पर जैसे ही वो जेल से बाहर निकला. बाहर मौजूद स्योहारा निवासी विशाल और हीमपुर दीपा निवासी रौनक ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान राजन तो बच गया लेकिन गोली बदमाश विशाल को लग गई. गोली लगने से घायल हुए विशाल को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रौनक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

In Bijnor, two criminals had come to kill Rajan, who was released from jail, but only the partner lost his life. In fact, Rajan, a resident of Bijnor’s Shadipur Zone, was jailed a few days back for firing outside a college. He was being released from jail after getting bail. But two miscreants were waiting for him by ambushing at the jail gate that as soon as Rajan comes out, they will shoot him. Then at around 8.15 in the night, as soon as he came out of jail. Vishal, a resident of Seohara, and Raunak, a resident of Himpur Deepa, who were present outside, started firing. Rajan survived the firing but the bullet hit the miscreant Vishal. Vishal, who was injured due to a bullet injury, was admitted to the hospital but he died. During this, the police arrested the accused Raunak on the spot.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT