लेटेस्ट न्यूज़

Anju Pakistan Viral : वहां अंजू को मिल रहे महंगे-महंगे गिफ्ट, यहां पिता को गांव वाले दिखा रहे बाहर का रास्ता?

यूपी तक

Anju Pakistan Viral : वहां अंजू को मिल रहे महंगे-महंगे गिफ्ट, यहां पिता को गांव वाले दिखा रहे बाहर का रास्ता?

ADVERTISEMENT

social share
google news

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने वाली अंजू के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अंजू के पिता और परिवार को अब गांव से बाहर निकालने की प्लानिंग की जा रही है. और ये प्लानिंग खुद अंजू के पिता के गांव वालों की है.. दरअसल गांव वालों का कहना है कि अंजू की वजह से गांव की बदनामी हो रही है, जिससे वे गया प्रसाद थॉमस को नया ठिकाना ढूंढने के लिए कह रहे हैं.गांव वालों से जब ये सवाल किया गया कि अगर अंजू पिता से मिलने आती है तो क्या करेंगे. इस पर जवाब सामने आया कि अगर ऐसी कोई बात आती है तो पिता और परिवार को भी गांव से बाहर निकाल देंगे..

    follow whatsapp