लेटेस्ट न्यूज़

Gorakhpur News: इस शख्स ने तो एसपी-डीएम सब को चकरघिन्नी बना दिया!

यूपी तक

Gorakhpur News: इस शख्स ने तो एसपी-डीएम सब को चकरघिन्नी बना दिया!

ADVERTISEMENT

social share

गोरखपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक चोरी ने जहां अपने मां का इलाज कराया वहीं ये साढ़े चार लाख रूपए लेकर फरार हो गया. चोर अपनी मां को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, बिल भी चुकाया और एक हफ्ते बाद वहां से पैसे उड़ा लिए. गोरखपुर के रामपुरा बाजार का रहने वाले एक शातिर चोर ने उदय मेडिकल से प्राइवेट लिमिटेड स्थित हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज कराने के लिए गया. वहां पर पूरे एक सप्ताह तक उसकी मां का इलाज चला, जिसके दौरान वह हॉस्पिटल के एक-एक कोने के बारे में भली-भांति जानकारी इकट्ठा कर लिया था. लगातार 1 सप्ताह तक रेकी करने के बाद मां को डिस्चार्ज कराने का समय आया उसने हॉस्पिटल द्वारा जारी लगभग एक लाख के बिल को चुकता किया. वहीं दो सप्ताह बाद 30 मार्च की रात में वह 4.5 लाख रुपअ चोरी करके फरार हो गया.