Gorakhpur News: इस शख्स ने तो एसपी-डीएम सब को चकरघिन्नी बना दिया!
Gorakhpur News: इस शख्स ने तो एसपी-डीएम सब को चकरघिन्नी बना दिया!
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: इस शख्स ने तो एसपी-डीएम सब को चकरघिन्नी बना दिया!
गोरखपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक चोरी ने जहां अपने मां का इलाज कराया वहीं ये साढ़े चार लाख रूपए लेकर फरार हो गया. चोर अपनी मां को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, बिल भी चुकाया और एक हफ्ते बाद वहां से पैसे उड़ा लिए. गोरखपुर के रामपुरा बाजार का रहने वाले एक शातिर चोर ने उदय मेडिकल से प्राइवेट लिमिटेड स्थित हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज कराने के लिए गया. वहां पर पूरे एक सप्ताह तक उसकी मां का इलाज चला, जिसके दौरान वह हॉस्पिटल के एक-एक कोने के बारे में भली-भांति जानकारी इकट्ठा कर लिया था. लगातार 1 सप्ताह तक रेकी करने के बाद मां को डिस्चार्ज कराने का समय आया उसने हॉस्पिटल द्वारा जारी लगभग एक लाख के बिल को चुकता किया. वहीं दो सप्ताह बाद 30 मार्च की रात में वह 4.5 लाख रुपअ चोरी करके फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
A strange case of theft came to light in Gorakhpur, where a thief got his mother treated and ran away with four and a half lakh rupees. The thief got his mother admitted to the hospital for treatment, paid the bill and after a week took away the money from there. A vicious thief living in Rampura market of Gorakhpur went to Uday Medical Private Limited hospital to get his mother treated. His mother’s treatment went on there for a whole week, during which he had gathered good information about each and every corner of the hospital. After doing Reiki continuously for 1 week, the time came to discharge the mother, she paid the bill of about one lakh issued by the hospital. And two weeks later, on the night of March 30, he fled after stealing Rs 4.5 lakh.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT