UP Crime news: प्रेमिका ने पहले प्रेमी को जहर दिया फिर उसे ही फोन कर कही ये बात
EP140-The Big Crime Story : ऐसी प्रेमिका से भगवान बचाए! पहले प्रेमी के लिए बनी कॉल फिर फोन कर के बोली..
ADVERTISEMENT
UP crime news: यह पूरी कहानी एटा के नारायण नगर निवासी चित्रा और हाथरस निवासी अंकित कुमार की है. दोनों काफी समय से एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे. एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बनना चाहते थे. इन दोनों की प्रेम कहानी चित्रा के घरवालों को कतई पसंद नहीं थी. वह चित्रा के अंकित के साथ विवाह करने के सख्त खिलाफ थे. इसी के चलते चिता के घरवालों ने चित्रा की शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी. इसके बावजूद भी चित्रा और अंकित के प्रेम संबंध चलते रहे. आपस में मिलना-जुलना भी जारी था. इसी बात से चित्रा का भाई अंकित से काफी नाराज था.
इस बीच आरोप है कि प्रेमिका ने भाई संग मिलकर अजब साजिश रची. उसने फोन करके अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया. वहां अंकित और चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक पी. अंकित के कोल्ड ड्रिंक में चित्रा ने पहले से ही जहर मिला रखा था.
ऐसा क्यों हुआ, प्रेमिका ने क्यों साजिश रची, इसे खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है.