Varanasi News : किसानों की जमीन पर बुलडोजर चलाने पहुंची पुलिस का लोगों ने कर दिया ये हाल! | Viral
Varanasi News : किसानों की जमीन पर बुलडोजर चलाने पहुंची पुलिस का लोगों ने कर दिया ये हाल! | Viral
ADVERTISEMENT
Varanasi News : किसानों की जमीन पर बुलडोजर चलाने पहुंची पुलिस का लोगों ने कर दिया ये हाल! | Viral
वाराणसी में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच लम्बे समय से चली आ रही लड़ाई,उस वक्त संघर्ष में बदल गई..जब बुलडोजर लेकर जमीन पर कब्जा लेने भारी फोर्स के साथ पहुंच गई वाराणसी विकास प्राधिकारण की टीम..जहां किसानों ने पुलिस टीम और वीडीए की टीम हमला कर दिया..ग्रामिणों ने जमकर पुलिस टीम पर ईंट गुम्मे,पत्थर बरसाए..हालात कैसे बन गए आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं..वहीं उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया..तो वहां लोगों की तरफ से क्या महिलाएं क्या पुरुष वो भी लाठी का जवाब लाठी से देने लगे..हालात जब बेकाबू हो गए तो मौके पर और फोर्स मंगाई गई..घंटों तक ये अफरा तफरी..हंगामा जारी रहा..बता दें कि रोहनिया स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना टाउन प्लानिंग स्कीम को लेकर लगातार अधिकारियों को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. करीब 20 साल पहले से मोहनसराय के पास चार गांवों की जमीन का ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए अधिग्रहण किया गया था.आरोप है कि 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा देने के बाद भी किसानों का विरोध जारी है. बताया जा रहा है कि किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें आज के समय के हिसाब से जमीन का जो मुआवजा बनता है, उसका भुगतान करे. किसानों की इस मांग और विरोध को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर योजना का काम रुका हुआ है. #UPT001
ADVERTISEMENT
farmers pelted stones at police team in varanasi
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT