Maneka Gandhi Viral : गधी के दूध को लेकर मेनका गांधी ने ऐसा बोल दिया कि हो गईं वायरल..
Maneka Gandhi Viral : गधे के दूध को लेकर मेनका गांधी ने ऐसा बोल दिया कि हो गईं वायरल..
ADVERTISEMENT
Maneka Gandhi Viral : गधे के दूध को लेकर मेनका गांधी ने ऐसा बोल दिया कि हो गईं वायरल..
बीजेपी की सुल्तानपुर से सांसद मनेका गांधी एक बार फिर से वायरल हो गई. इस बार वह गधी पर दिए गए बयान पर वायरल हुई हैं. दरअसल, सुल्तनापुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रही, मेनका गांधी ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई.
ADVERTISEMENT
दरअसल मेनका गांधी बता रही थीं कि आखिर जानवरों के बाय प्रोडक्ट्स का कैसा इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, आज कल लोगों के मरने के बाद लकड़ी का खर्चा काफी बढ़ गया. ऐसे में सुंघधित कांडें बनाएं जाएं. इसके बाद वह गधी के इस्तेमाल पर आईं, उन्होंने लद्दाख का उदाहरण देते हुए ये कहा कि ऐसा माना जाता है कि गधी के दूध के साबुन से नहाने से महिलाएं हमेशा खूबसूरत रहती हैं.
दरअसल, मेनका गांधी शुरू से अपने जानवर और प्रकृति को लेकर आक्रमक लगाव के लिए जाने जाती हैं. पहले भी उनके बयान का वीडियो वायरल हो गया है. इसी कार्यक्रम वह काफी सुझाव देती नज़र आई हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT