Chhanbey By Election 2023: यहां अनुप्रिया पटेल ने चल दिया बड़ा दांव, सपा को होगा भारी नुकसान?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Chhanbey By Election 2023: यहां अनुप्रिया पटेल ने चल दिया बड़ा दांव, सपा को होगा भारी नुकसान?

social share
google news

ये हैं समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी. आजकल इनके जिम्मे कुछ ज्यादा ही काम चल रहा है. एक ओर छानबे विधानसभा सीट के लिए 10 उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है और दूसरी ओर अपना दल सोनेलाल ने सीट पर दबाकर प्रचार शुरू कर दिया है. जी हां, मिर्जापुर की छानबे सीट जिस पर उपचुनाव को लेकर खूब माहौल बन रहा है. एक अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने फुल फॉर्म काम शुरू कर दिया है. विधायक राहुल कोल की निधन के बाद खाली हुई सीट पर अपना दल उनकी पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, अपना दल कार्यकारी राष्टीय अध्यक्ष मंत्री आशीष पटेल ने दौर करके रिंकी कोल के साथ मीटिंग करके काम शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी समाजवादी पार्टी अभी तक प्रत्याशी भी फाइनल नहीं कर पाई है.

Mirzapur’s Chanbe seat on which a lot of atmosphere is being created regarding the by-election. One Anupriya Patel’s party Apna Dal has started full form work. After the death of MLA Rahul Kol, Apna Dal is preparing to field his wife Rinke Kol on the vacant seat. At the same time, Apna Dal Working National President Minister Ashish Patel has started the work after meeting with Rinki Kol. At the same time, the second Samajwadi Party has not been able to finalize its candidate yet.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT