Chhanbey By Election 2023: यहां अनुप्रिया पटेल ने चल दिया बड़ा दांव, सपा को होगा भारी नुकसान?
Chhanbey By Election 2023: यहां अनुप्रिया पटेल ने चल दिया बड़ा दांव, सपा को होगा भारी नुकसान?
ADVERTISEMENT
ये हैं समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी. आजकल इनके जिम्मे कुछ ज्यादा ही काम चल रहा है. एक ओर छानबे विधानसभा सीट के लिए 10 उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है और दूसरी ओर अपना दल सोनेलाल ने सीट पर दबाकर प्रचार शुरू कर दिया है. जी हां, मिर्जापुर की छानबे सीट जिस पर उपचुनाव को लेकर खूब माहौल बन रहा है. एक अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने फुल फॉर्म काम शुरू कर दिया है. विधायक राहुल कोल की निधन के बाद खाली हुई सीट पर अपना दल उनकी पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही हैं. वहीं, अपना दल कार्यकारी राष्टीय अध्यक्ष मंत्री आशीष पटेल ने दौर करके रिंकी कोल के साथ मीटिंग करके काम शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी समाजवादी पार्टी अभी तक प्रत्याशी भी फाइनल नहीं कर पाई है.