Basti news:इधर डिप्टी सीएम कर रहे थे बखान उधर मंच पर खर्राटे मार रहे थे BJP विधायक और फिर…
Basti news:इधर डिप्टी सीएम कर रहे थे बखान उधर मंच पर खर्राटे मार रहे थे BJP विधायक और फिर…
ADVERTISEMENT
Basti news:इधर डिप्टी सीएम कर रहे थे बखान उधर मंच पर खर्राटे मार रहे थे BJP विधायक और फिर…
हाय ये नींद भी कितनी गजब चीज है..कब कहां आ जाए कोई क्या ही कह सकता है..और अगर बात हो दिन रात चुनावी मोड में कही जाने वाली पार्टी के विधायक की तो..तो भइया क्या मतलब इतना झंझट इतना काम है तो जहां पल भर का आराम मिल जाए वहीं सही,.,मार लीजिए झपकी..क्या फर्क पड़ता हैं कहां..कौन है..कहा ना कि ये नींद भी अजब चीज कब कहां आ जाए किसे क्या पता..ये ईश्वर ही जाने..और कमबख्त ऐसी है कि एक बार जो चढ़ गई..तो कहां उतरती है..ले ही लेती है अपने आगोश में लाख कोशिशों के बाद भी..और प्रत्यक्ष देखिए ना इसे..मंच है सामने समर्थकों की भारी भरकम भीड़ है..डिप्टी सीएम के सामने माइक है.,संबोधन चल रहा है,,सरकार का बखान चल रहा है..आगे के विपक्ष को फिर से पटखनी देने की बातें चल रही हैं..लेकिन बेचारे विधायक जी तो फिलहाल नींद को पटखनी देने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं..कभी नींद इनको पटखनी देती है तो कुछ क्षण के लिए खर्राटे भरने लगते हैं..और कभी इधर-उधर के शोर से जो शक्ति मिलती है उससे वो नींद के चंगुल से निकल कुछ मंदी आंखों से इधर-उधर ताकते हैं..कि तभी फिर नींद खींच ले जाती है अपने आगोश में..
ADVERTISEMENT
BJP MLA kept sleeping on stage during Deputy CM’s address
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT