Viral : वंदे मातरम गीत पर ओवैसी के नेताओं को कूटने वाले खुद अब बुरा फंस गए!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : वंदे मातरम गीत पर ओवैसी के नेताओं को कूटने वाले खुद अब बुरा फंस गए!

social share
google news

तो भईया.. मेरठ में एक तरफ नए नवेले महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था.. और दूसरी तरफ बीजेपी और AIMIM के लोगों में मार हो गई.. इस हंगामे का कारण चुनावी हार जीत नहीं.. बल्कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है.. लेकिन लेकिन.. जिस वजह से यहां मारकुटाई हुई.. वो खुद गलत गाया गया..बिल्कुल ठीक सुना आपने.. मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह में वंदेमातरम गलत गाया गया.. गलत गाने के वक्त लोगों को समझ भी आ रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है.. लेकिन क्या कर सकते थे.. बीच में किसी ने नहीं रोका..

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT