Bijnor Viral News : लड़की को बीच हाई- वे पर शख्स ने रोका और सीधे बोला ‘कपड़ा हटाओ’!
Bijnor Viral News : लड़की को बीच हाई- वे पर शख्स ने रोका और सीधे बोला ‘कपड़ा हटाओ’!
ADVERTISEMENT
दसअलस 20 मई को विनोद कुमार नाम का युवक बिजनौर के धामपुर से अफजलगढ़ जा रहा था. तभी धामपुर में उसका एक मुस्लिम समाज का दोस्त अपनी दो बहनों के साथ सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा हुआ था. सवारी गाड़ी ना मिलने पर दोस्त अपनी बहनों को विनोद के साथ गाड़ी पर घर की तरफ भेज देता है. लेकिन तीनों लोग जैसे ही देहरादून नैनीताल हाईवे पर घोसी वाला गांव के पास पहुंचते हैं तो 3 मोटरसाइकिल पर सवार होकर 6 लड़के आते हैं और बाइक रुकवाकर मास्क और बुर्का हटाने की धमकी देने लगते हैं. साथ ही साथ लड़के के साथ मारपीट करने की भी पूरी पूरी कोशिश की जाती है.