शादी की चर्चाओं के बीच दुल्हन बन बनारस पहुंची अक्षरा सिंह, अपने बैचलर पार्टी का खोला राज
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी…
ADVERTISEMENT
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी…
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh) बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीर भी वायरल हुई. इन तमाम चर्चाओं के बीच अक्षरा सिंह ने दुल्हन की ड्रेस में सामने आकर सबको हैरत में डाल दिया है. वहीं यूपीतक से खास बातचीत करते हुए अक्षरा सिंह ने इस राज से पर्दा उठाया और तमाम मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
ADVERTISEMENT
अक्षरा सिंह ने यूपीतक से कहा कि अभी मेरी शादी नहीं हो रही है और अभी मुझे काफी कुछ करना है, तो शादी की कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने ये भी कहा कि जो शादी करता है वह भी बर्बाद होती है और जो नहीं करता वो भी, इसलिए लोग इसे सोच समझकर जाए.
शादी की चर्चाओं के बीच अक्षरा के इस ऐलान से लाखों फैन्स का दिल टूटने से बच गया. दरअसल अक्षरा सिंह अपने लैटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘टिंकिया'(Tinkiya) के रिलीज के लिए वाराणसी आई थीं. इस दौरान दुल्हन बनकर उन्होंने सबको चौंका दिया. इस गाने में उन्हें तौलिए में काफी बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि वह इस गाने में अपनी फ्रेंड को शादी की बर्बादी के बारे में बता रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं अक्षरा सिंह ने कल पेश होने वाले आम बजट में महिलाओं और भोजपुरी के लिए भी सरकार से मांग की और उम्मीद जताई. अक्षरा सिंह ने रामचरितमानस पर हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि जिस धार्मिक ग्रंथ को बचपन से सुनते चले आ रहे हैं, उस पर हो रहा विवाद बच्चों पर भी गलत असर डालेगा. हमारी संस्कृति रीति-रिवाज और परिवेश में जिसमें हम पले-बढ़े हैं, उसके खिलाफ हम नहीं बोल सकते हैं.
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ हुई हिट तो अखिलेश यादव हुए खुश, बीजेपी पर कसा तंज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT