Noida News : पोछा लगाने के पहले महिला ने हॉल में रखी बाल्टी में की “पेशाब”, फिर जो हुआ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Noida News : पोछा लगाने के पहले महिला ने हॉल में रखी बाल्टी में की “पेशाब”, फिर जो हुआ

social share
google news

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक मेड का पेशाब के पानी से फ्लैट में पोछा लगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मेड ने पहले बाल्टी में पेशाब किया और फिर उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। उसकी यह करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फ्लैट मालिक की शिकायत पर पुलिस ने घरेलू सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि दे कि दरअसल घरेलू साहिका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें घरेलू सहायिका ने पानी की बाल्टी में पहले पेशाब किया और उसके बाद उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया साइटों पर जमकर वायरल हो रही है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।यह वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम सोसाइटी की है जिसमें फ्लैट नम्बर 2202 में काम करने वाली मेड पश्चमी बंगाल निवासी सबीना खातून ने फ्लैट में पोछा लगाने वाली बाल्टी में पहले पेशाब किया और फिर उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। सबीना खातून वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के इटेडा गांव में किराए के मकान में रहती थी। यह घटना फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घरेलू सहायिका की यह वीडियो सोशल मीडिया साइटों पर जमकर वायरल हो रही है।

A strange case has come to light in Greater Noida, adjacent to Delhi, where a video of a maid wiping her flat with urine water is going viral. In the viral video, the maid first urinated in the bucket and then wiped the entire flat with it. His act was captured in the CCTV camera installed in the house. This video is becoming fiercely viral on social media. On the complaint of the flat owner, the police registered a case against the domestic help and arrested her. Let me tell you that in fact a video of a domestic help is going viral on social media, in which the domestic help first urinated in a bucket of water and then wiped the entire flat with it. This video is becoming fiercely viral on social media sites and people are demanding action.

This viral video is of Ajnara Home Society of Bisrakh police station area of Greater Noida West, in which West Bengal resident Sabina Khatoon, who works in flat no. Gave. Sabina Khatoon was currently living in a rented house in Iteda village of Greater Noida. The incident was captured in the CCTV camera installed in the flat. This video of domestic help is getting viral on social media sites.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT