बस्ती में यूपी पुलिस का ही कट गया चालान, युवक की शिकायत पर लगी हजारों की चपत
Basti News: कहते हैं दुनिया में शेर को सवा शेर मिल ही जाता है ऐसा ही एक कांड बस्ती पुलिस के साथ हो गया जिसमें जो पुलिस आम जनता का चालान काटकर उनके हाथ में पर्ची पकड़ा देती थी
ADVERTISEMENT
Basti News: कहते हैं दुनिया में शेर को सवा शेर मिल ही जाता है ऐसा ही एक कांड बस्ती पुलिस के साथ हो गया जिसमें जो पुलिस आम जनता का चालान काटकर उनके हाथ में पर्ची पकड़ा देती थी
ADVERTISEMENT
Basti News: कहते हैं दुनिया में शेर को सवा शेर मिल ही जाता है. ऐसा ही एक कांड बस्ती पुलिस के साथ हो गया जिसमें जो पुलिस आम जनता का चालान काटकर उनके हाथ में पर्ची पकड़ा देती थी. आज उसी पुलिस का चालान कट गया और वह चालान भी कोई हल्का-फुल्का नहीं बल्कि 5 हजार का. दरअसल बस्ती जिले में इस समय पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. चालान काटना और ट्रैफिक रूल्स का पालन कराना पुलिस का धर्म भी है, लेकिन कम से कम जिस नियम का पालन करने की पुलिस शिक्षा देती है. उसका पुलिस खुद कितना पालन करती है ये बड़ी बात है.
बस्ती में यूपी पुलिस का ही कट गया चालान
लेकिन आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है जहां जनता जागरुक भी है और सजग भी. एक टि्वटर यूजर ने पुलिस को सीधे सीधे बढ़िया तरह से आईना दिखा दिया. असल में महिला थाने के दरोगा जी अपनी सरकारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे,तभी टि्वटर यूजर्स सौरभ तिवारी की नजर उनके गाड़ी के नंबर प्लेट पर पड़ी. जिसका फोटो खींचकर उन्होंने टि्वटर हैंडल पर डीजीपी, एडीजी और बस्ती पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की जिसमें कहा गया कि, ‘पुलिस आम जनता का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगने की वजह से उनका चालान काटती है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवक की शिकायत पर लगी हजारों की चपत
वही पुलिस खुद ट्रैफिक रूल्स का सरेआम उल्लंघन कर कर रही है. सौरभ तिवारी ने बस्ती पुलिस की गाड़ी संख्या यूपी 51 G 0137 का फोटो शेयर करते हुए लिखा बस्ती पुलिस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रयोग नहीं कर रही है.. फिर क्या था इस शिकायत को डीजीपी ऑफिस ने संज्ञान लिया और बस्ती पुलिस को आदेश किया गया की तत्काल गाड़ी का रूल और नियम के हिसाब से चालान काटे. आदेश मिलते ही बस्ती पुलिस एक्शन लेते हुए अपनी ही सरकारी गाड़ी का चालान काटते हुए 5000 की रसीद काट दी. चालान काटने के बाद ट्विटर यूजर सौरभ तिवारी को बस्ती पुलिस ने टैग करते हुए चालान की कार्रवाई की जानकारी भी साझा की. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बकायदा उसने इस बात की जानकारी दी.
खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को क्लिक कर देखें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT